Advertisement
Advertisement
होम / Panipat News: फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, विदेशियों से करते थे ठगी

Panipat News: फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, विदेशियों से करते थे ठगी

BY: • LAST UPDATED : September 11, 2024

Inkhabar Haryana, Panipat News: हरियाणा के पानीपत शहर में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर सरगना और 10 लड़कियों समेत 28 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी GT रोड पर SD कॉलेज के पास तनेज टावर में किराये पर ऑफिस लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पानीपत, कालका, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

विदेशी नागरिकों के साथ करते थे ठगी

जानकारी के मुताबिक गिरोह के सरगना सेक्टर-18 निवासी आरोपी विजय और उग्राखेड़ी निवासी योगेश ने 10 लड़कियों और 16 युवकों को 25 से 30 हजार रुपये वेतन पर नौकरी पर रखा था। आरोपी विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट, कैब, होटल बुक करने और जल्दी बुकिंग के नाम पर सॉफ्टवेयर सेवाएं उपलब्ध कराते थे। एक्सपेडिया से बुकिंग कैंसिल करवाकर रकम वापस करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का अपराध कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 42 लैपटॉप और 19 हेडफोन बरामद किए हैं।

Rawatkheda Crime: आपसी अनबन होने पर दामाद ने सास को जान से मारा, आरोपी फरार

Advertisement

1 साल से चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर

बता दें कि, आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो ट्रैवल्स मैन्क और यूएस फ्लाइट सर्विस साइट के टोल फ्री नंबर पर डायवर्जन लगाकर रखते थे। उक्त साइट उनके एक दोस्त के नाम पर पंजीकृत है जो अमेरिका गया था। आरोपियों को उक्त दोनों कंपनियों के टोल फ्री नंबरों पर फोन आते थे। आरोपी उससे बात करते थे और उसके क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल ले लेते थे और 200 से 300 डॉलर ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपी ने ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों और लड़कों को इसके लिए खास ट्रेनिंग दी थी। उपरोक्त सभी लड़कियां फोन पर अपना सही नाम न बता कर विदेशी नाम बताती थीं, ताकि उन पर कोई शक न हो। सभी आरोपी अंग्रेजी बोलने में माहिर हैं। आरोपी करीब एक साल से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।