Advertisement
Advertisement
होम / Rewari Murder Case: रेवाड़ी में दिल दहला देने वाली वारदात, व्यक्ति की हत्या कर शव नहर में फेंका, जानें पूरा मामला

Rewari Murder Case: रेवाड़ी में दिल दहला देने वाली वारदात, व्यक्ति की हत्या कर शव नहर में फेंका, जानें पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : May 31, 2025
Inkhabar Haryana, Rewari Murder Case: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांव संगवाड़ी निवासी 43 वर्षीय लाल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर कालाका गांव स्थित नहर के पास फेंक दिया गया। सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सुबह ग्रामीणों को दिखा शव

गुरुवार सुबह गांव वालों को नहर किनारे लाल सिंह का शव पड़ा मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और हाथ-पैर बिजली की तारों से बंधे हुए थे। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि लाल सिंह की हत्या संभवतः उसी के घर पर की गई। घर के अंदर और बाहर रास्ते में खून के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा मजबूत होता है कि हत्यारे ने घर में वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नहर तक पहुंचाया। हत्या के लिए लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया होगा, ऐसा पुलिस का प्राथमिक अनुमान है।

परिवार का बयान

मृतक के भाई दल सिंह ने जानकारी दी कि लाल सिंह घर पर अकेला रहता था और उसकी किसी से कोई सीधी दुश्मनी नहीं थी। लाल सिंह की गांव में वेल्डिंग की दुकान थी और वह चार भाइयों में से एक था। सभी भाई अलग-अलग रहते हैं। लाल सिंह के दोनों बेटे भी अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। हालांकि परिवार ने यह भी बताया कि लाल सिंह का अपने ससुराल पक्ष के साथ कोर्ट में केस चल रहा था, जिससे पुलिस हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश की संभावना भी देख रही है।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

जांच अधिकारी एसआई परविंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हत्यारों का सुराग लगाया जा सके। फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।