Inkhabar Haryana, Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक जिले में एक मामूली सोशल मीडिया विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और इसका अंजाम एक युवक की जान जाने के रूप में सामने आया। बीते शनिवार को रिठाल रोड पर हुए हमले में घायल हुए मनीष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते विवाद कैसे वास्तविक जीवन में खतरनाक मोड़ ले सकते हैं।
Karnal Crime News: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
क्या हैं पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, रोहतक के धमनगांव निवासी सौरभ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बीते शनिवार को वह अपने दोस्त मनीष के साथ नहर से पानी लेने गया था। तभी वहां तीन गाड़ियां आकर रुकीं, जिनमें 15 युवक सवार थे। इनमें से छह युवक उनके ही गांव के थे और उनके पास हथियार थे।
सौरभ का आरोप है कि हमलावरों ने पहले उन्हें धमकाया और फिर बिना कोई चेतावनी दिए मनीष पर गोलियां दाग दीं। मनीष को कनपटी और चेहरे पर गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सौरभ भी इस हमले में घायल हुआ। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान मनीष की मौत, गांव में तनाव
घटना के बाद मनीष की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस खबर के फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार कराया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना से तीन दिन पहले दामन गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसने दो गुटों के बीच विवाद को जन्म दिया। इसी विवाद के चलते हमलावरों ने मनीष और सौरभ पर गोलियां चलाईं। घटना के बाद पुलिस ने 15 आरोपियों को नामजद किया है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है।