Advertisement
Advertisement
होम / Rohtak Crime News: रोहतक में युवक को दिनदहाड़े किया गोलियों से छलनी, गैंगवार की पुरानी रंजिश बनी वजह

Rohtak Crime News: रोहतक में युवक को दिनदहाड़े किया गोलियों से छलनी, गैंगवार की पुरानी रंजिश बनी वजह

BY: • LAST UPDATED : June 2, 2025
Inkhabar Haryana, Rohtak Crime News: हरियाणा के रोहतक जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देती गैंगवार की आग ने एक बार फिर बेगुनाह जान ले ली। सोमवार सुबह जिले के रिटोली गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई, जब गांव के ही युवक अनिल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करती है, बल्कि पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

क्या हैं पूरा मामला?

घटना सुबह के वक्त उस समय हुई, जब अनिल गांव में सड़क किनारे किसी काम से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार कुछ हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अनिल को सात से आठ गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। जमीन पर खून से लथपथ अनिल का शव पड़ा मिला, और आसपास गोलियों के दर्जनों खोल बिखरे हुए थे।

गैंगवार की पुरानी रंजिश बनी वजह

हत्या के पीछे ‘हिमांशु भाऊ गैंग’ का नाम सामने आ रहा है। इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। मृतक अनिल का नाम ‘अमित उर्फ बाबा’ गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जो खुद भी एक कुख्यात गैंग है। जानकारी के मुताबिक, अनिल रिश्ते में अमित बाबा का चाचा लगता था। दोनों गैंगों के बीच रिटोली गांव में लंबे समय से वर्चस्व की जंग चल रही है, जिसमें अब तक दर्जनों जानें जा चुकी हैं।

Advertisement

हालांकि अनिल की मां का कहना है कि उसके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अनिल पर चार हत्याओं का आरोप था। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और गैंग कनेक्शन को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई और सवालों के घेरे में तंत्र

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी पुलिस प्रशासन ने मीडिया से दूरी बना रखी है। न तो कोई प्रेस वार्ता हुई, न ही स्पष्ट जानकारी साझा की गई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है, उसका सरगना हिमांशु भाऊ इस समय अमेरिका में बैठा है। वह वहीं से सोशल मीडिया और अपने नेटवर्क के जरिए गैंग को संचालित कर रहा है। हरियाणा पुलिस अब तक उसे पकड़ने में नाकाम रही है, जबकि इंटरपोल को भी उसकी तलाश है। राज्य सरकार ने हिमांशु भाऊ पर ₹2 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।