Advertisement
Advertisement
होम / Rohtak Crime: बेलगाम मिनी ट्रक ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचला, चालक फरार

Rohtak Crime: बेलगाम मिनी ट्रक ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचला, चालक फरार

BY: • LAST UPDATED : September 28, 2024

संबंधित खबरें

Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक में एक दुखद घटना में मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी। पीड़ित छात्रा का परिवार बिहार का निवासी है और रोहतक के विजयनगर में रहता है। एक ट्रक ने बच्ची की साइकिल को पीछे से टकर मारकर कुचल दिया जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्ची के पिता ने घटना की दी जानकारी

छात्रा के पिता कार्तिक सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनकी बेटी कक्षा 9 की छात्रा थी। रोज की तरह वह सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी, और उसी समय उनके पिता भी अपनी साइकिल से मजदूरी के काम के लिए जा रहे थे। जब उनकी बेटी रक्षित भिवानी चुंगी के पास पहुंची, तो अचानक एक बेलगाम मिनी ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए लोगो ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में हंगामा हो गया और पीड़ित परिवार ने गुस्से में प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत किया और आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Advertisement

Rohtak Crime: बेलगाम मिनी ट्रक ने स्कूल जा रही बच्ची को कुचला, चालक फरार