Advertisement
Advertisement
होम / Rohtak News: रोहतक रेलवे स्टेशन पर RPF टीम की चेकिंग, युवक के पास लाखों रुपए हुए बरामद, जानें पूरा मामला

Rohtak News: रोहतक रेलवे स्टेशन पर RPF टीम की चेकिंग, युवक के पास लाखों रुपए हुए बरामद, जानें पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Rohtak News: हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर RPF टीम ने रेलवे स्टेशन से एक युवक के पास लाखों रुपए कैश बरामद किया है। आरोपी के पास से करीब 89.50 लाख कैश बरामद हुए हैं, इसके खिलाफ RPF थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया जिससे पूछताछ की जा रही है आरोपी कैश लेकर दिल्ली जा रहा था।

दिल्ली जा रहा था आरोपी

जानकारी के मुुताबिक, हरियाणा में नगर निगम चुनाव के दौरान रोहतक रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में एक युवक से कैश बरामद किया है। आरोपी कैश लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी शक होने पर तलाशी ली गई तो आरोपी युवक के पास करीब 89.50 लाख का कैश बरामद हुआ जिसके खिलाफ RPF थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और उसे आयकर विभाग के हवाले कर दिया।
आरोपी रोहतक का ही रहने वाला जिसकी पहचान एस गर्ग के रूप में हुई है हालांकि रेलवे पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी जिस दौरान आरोपी युवक दिल्ली जाने की फिराक में था और पुलिस को देखकर घबरा गया शक होने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो सारे मामले का भंडाफोड़ हुआ।

आरोपी युवक को आयकर विभाग के हवाले किया

वहीं दूसरी और रेलवे पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपी के बारे में और पूछताछ की जा रही है आखिर इतनी भारी मात्रा में कैश कहां से लेकर आया था और इस कैश को कहां पर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग सारे मामले की तपतिश कर रही है।

Tags:

rohtak news