Advertisement
Advertisement
होम / Sonipat Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में हुई, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Sonipat Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में हुई, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

BY: • LAST UPDATED : October 26, 2024

Sonipat Accident: सोनीपत के गोहाना में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की जान चली गई। यह घटना रोहतक-पानीपत हाईवे पर हुई, जब एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में चचेरे भाई ललित (32), लक्ष्य (18) और उनके दोस्त अतुल (20) शामिल हैं।

एक्सयूवी-300 कार ने बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, ललित अपने परिवार के साथ गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में रहते थे और मुगलपुरा में कपड़े की दुकान चलाते थे। शुक्रवार रात, ये तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर गोहाना से अपने गांव रिवाड़ा लौट रहे थे। जब वे माहरा और भैंसवान खुर्द के बीच पहुंचे, तभी एक एक्सयूवी-300 कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

इस हादसे में गाड़ी चालक अशोक कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को तुरंत नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ललित, अतुल और लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। परिवार में इस हादसे के बाद गम का माहौल है। ललित और लक्ष्य दोनों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है, खासकर क्योंकि लक्ष्य की बहन की शादी अगले महीने होने वाली थी। शादी की तैयारियों में जुटे परिवार पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Advertisement

पुलिस मामले की जांच जुटी

इंस्पेक्टर लाल सिंह, प्रभारी थाना बरोदा, ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वे हादसे की सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि सड़क पर सावधानी बरतना कितना महत्वपूर्ण है।

Kumari Sheilja News: ‘बीजेपी ने HKRN कर्मचारियों के…’ कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर लगाए आरोप