Inkhabar Haryana, Surendra Jawahara Murder: हरियाणा के सोनीपत जिले में होली की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष और गांव जवाहरा के नंबरदार सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का कारण एक पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
घटना होली की रात करीब 9:15 बजे की है, जब सुरेंद्र अपने घर के बाहर गली में खड़े थे। तभी उनके पड़ोसी मोनू ने अचानक उन पर गोली चला दी। जान बचाने के लिए सुरेंद्र पास की एक परचून की दुकान में घुस गए, लेकिन हमलावर ने वहां घुसकर उन पर और गोलियां दाग दीं। एक गोली उनके माथे में लगी, जबकि दूसरी गोली पेट में मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी कोमल के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन किया और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या की मुख्य वजह बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आ सकें।