महिला ने साइबर थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान टास्क पूरा करने पर पैसे दोगुना करने का लालच दिया गया। शुरुआत में उन्होंने 2000/- जमा किए, जिसके बदले 2600/- मिले। इस तरह महिला को यह प्रक्रिया वास्तविक लगने लगी और उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी राशि जमा करनी शुरू कर दी।
महिला को ठगों ने पैसे डबल करने का झांसा देकर कुल साढ़े 13 लाख रुपए जमा करवा लिए। जब महिला ने और जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन नहीं उठाया। उसी समय उन्हें समझ आया कि उनके साथ बड़ा धोखा हो चुका है।
साइबर थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक बार फिर से बताती है कि साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रभारी रविकांत ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी या ओटीपी साझा करें। उन्होंने कहा कि बार-बार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। सावधानी ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
ऑनलाइन ठगी के ऐसे मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। ठगों द्वारा लोगों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। यह घटना समाज के लिए एक सीख है कि साइबर अपराधियों की बातों में न आएं और हमेशा सतर्क रहें।