Advertisement
Advertisement
होम / Yamunanagar Violence News: पटाखे जलाने की वजह से दो पक्षों में छिड़ी महाभारत, CCTV में कैद हुआ मामला

Yamunanagar Violence News: पटाखे जलाने की वजह से दो पक्षों में छिड़ी महाभारत, CCTV में कैद हुआ मामला

BY: • LAST UPDATED : October 28, 2024

Inkhabar Haryana, Yamunanagar Violence News: हरियाणा के यमुनानगर इलाके में पटाखे जलाने की वजह से दो गूटों में गंभीर जंग छिड़ गई है। दोनों पक्षों ने जमकर मार- पिटाई और तौड़-फोड़ की है। मामले की खबर मिलते ही पुलिस वारदात पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो चूकी है।

Gohana Crime News: आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, हमलावार फरार, जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

यमुनानगर के छोटा मॉडल टाउन में रविवार शाम दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि एक पक्ष के कुछ बच्चों ने देर रात गली में पटाखे जलाए थे, जिसके चलते मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। बच्चे रात को पटाखे जलाने के बाद सो गए, लेकिन बाद में शुरू हुआ विवाद शाम तक चलता रहा। पीड़ित संजीव उप्पल ने आरोप लगाया कि किसी बच्चे ने गली में पटाखे जला दिए थे और दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग उनके ढाबे पर पहुंचे और इस मुद्दे को लेकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।

Advertisement

लाठी-डंडों से किया हमला

बता दें कि, हमलावरों ने पीड़ित पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से सीधा हमला किया। संजीव उप्पल अपनी फॉर्च्यूनर कार में थे और हमलावरों ने संजीव के साथ-साथ उनकी कार को भी निशाना बनाया और फॉर्च्यूनर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। पीड़ित संजीव उप्पल ने आरोप लगाया है कि ये लोग अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

CCTV में कैद घटना

पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया और CCTV फुटेज भी कब्जे में ले ली। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी जैसे ही यहां पहुंचती है, वे उस पर हमला कर देते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत ले ली है और ऐसे में पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

 

Fraud News: बेटे को अमेरिका भेजने की चाहत…. हो गई लाखो रुपये की ठगी