Inkhabar Haryana, MahaShivratri 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला चरखी दादरी में श्रद्धा और भक्ति की बयार बह रही है। पूरे जिले के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु जलाभिषेक और विशेष पूजन-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। खासतौर पर शहर के ऐतिहासिक बड़े शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां मन्नतें मांगने और भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं।
150 से अधिक मंदिरों में हो रहा जलाभिषेक
सहरसा की दादरी समेत जिले के करीब 150 मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है। मंदिरों में भगवान शिव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक के लिए मंदिरों की ओर उमड़ पड़े हैं। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र और भांग-धतूरे का अर्पण किया जा रहा है।
शहर के ऐतिहासिक बड़े शिव मंदिर में भव्य आयोजन
चरखी दादरी के ऐतिहासिक बड़े शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां पर विशेष रूप से भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। भक्तगण बड़े श्रद्धा-भाव से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना कर रहे हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
शिवरात्रि मेले की धूम
महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में जगह-जगह भव्य मेले भी लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालु पूजा के साथ-साथ विभिन्न झूलों और दुकानों का आनंद ले रहे हैं। विशेषकर बच्चों और महिलाओं में मेले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर न केवल बुजुर्ग और युवा बल्कि महिलाएं और बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। हर ओर शिवमय माहौल बना हुआ है। धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सुरक्षा और व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।