Navratri Special: अंबाला सिटी के प्रसिद्ध मां दुखभंजनी महाकाली मंदिर में सोमवार को माता रानी की ताजपोशी का विशेष आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में माता को सोने के मुकुट से सजाया जाएगा। रविवार को मंदिर में परंपरा अनुसार माता महाकाली का दूध से अभिषेक किया गया। मंदिर के पंडित आचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि हर साल दो बार नवरात्रों के दौरान माता का पंचामृत स्नान और दूध स्नान किया जाता है। इस बार भी हजारों श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए।
सोमवार शाम को चार बजे से विशेष ताजपोशी कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें मां दुर्गा जी की नवीनतम शृंगार के साथ परिक्रमा की जाएगी और छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। मां की महिमा का बखान करते हुए यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को माता की शोभायात्रा भी नगर में निकाली गई, जिसमें मां भगवती का स्वर्ण मुकुट और अखंड ज्योत आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
आचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि ग्रह नक्षत्रों की विशेष गणना के कारण इस वर्ष नवरात्रों में एक तिथि बढ़ी है, जिसके चलते रविवार को तृतीय नवरात्र मनाया गया। श्रद्धालुओं में इस बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार 12 अक्तूबर को नवमी और दशमी तिथि एक साथ मनाई जाएगी। प्रात:काल में नवमी का पूजन और इसके बाद विजयादशमी का पूजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए यह समय बहुत ही पवित्र और धार्मिक महत्व वाला होता है, जिसे पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है।
Haryana Roadways: 8 अक्तूबर से वापसी कर रही सारी बसें, यात्रियों की परेशानी खत्म