होम / Rajesh Nagar: सूरजकुंड में गुर्जर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मंत्री राजेश नागर

Rajesh Nagar: सूरजकुंड में गुर्जर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मंत्री राजेश नागर

BY: • LAST UPDATED : December 7, 2024
विनोद लांबा, दिल्ली
Inkhabar Haryana, Rajesh Nagar: हरियाणा के सूरजकुंड मेला ग्राउंड में 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गुर्जर महोत्सव का पोस्टर हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर विमोचित किया। इस मौके पर उन्होंने इसे समाज में समरसता लाने वाला एक बड़ा कदम बताया। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस महोत्सव में गुर्जर समुदाय की कला, संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा।

गुर्जर महोत्सव की विशेषताएं

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर महोत्सव समाज को एकजुट करने और विभिन्न संस्कृतियों के बीच मेलजोल बढ़ाने का एक विशेष आयोजन है। यह महोत्सव गुर्जर समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदायों को भी इस समृद्ध संस्कृति को समझने और अनुभव करने का मौका देगा। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए महोत्सव के उद्घाटन की स्वीकृति दी और इसे एक उदाहरणीय प्रयास बताया।

बता दें कि, गुर्जर महोत्सव में देश-विदेश से गुर्जर समुदाय के लोग, कलाकार, विद्वान और हस्तशिल्प कारीगर भाग लेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर बिधूड़ी ने बताया कि इस महोत्सव में फिल्म, टीवी, मीडिया और मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। यहां कलाकारों और कारीगरों को एक मंच पर देखने का अवसर मिलेगा, जो समाज की एकता का प्रतीक है। दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि हम हर वर्ष इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास करते हैं। यह आयोजन समाज की एकता और संस्कृति की पहचान को बढ़ावा देने का उदाहरण है।

समाज में समरसता लाने का प्रयास

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव ने समाज को एकजुट करने का काम किया है। उन्होंने इसे दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े आयोजनों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजनीतिक विचारधाराओं से परे सभी को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है।

उत्सव में भाग लेने वाले प्रमुख लोग

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्व जैसे रणबीर चंदीला, ज्ञानचंद भड़ाना, निरंजन नागर, रामफूल भाटी, जीत सिंह दायमा और अन्य उपस्थित रहे। इन सभी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव और समर्थन प्रदान किए।