बता दें कि, गुर्जर महोत्सव में देश-विदेश से गुर्जर समुदाय के लोग, कलाकार, विद्वान और हस्तशिल्प कारीगर भाग लेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिवाकर बिधूड़ी ने बताया कि इस महोत्सव में फिल्म, टीवी, मीडिया और मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। यहां कलाकारों और कारीगरों को एक मंच पर देखने का अवसर मिलेगा, जो समाज की एकता का प्रतीक है। दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि हम हर वर्ष इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने का प्रयास करते हैं। यह आयोजन समाज की एकता और संस्कृति की पहचान को बढ़ावा देने का उदाहरण है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव ने समाज को एकजुट करने का काम किया है। उन्होंने इसे दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े आयोजनों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राजनीतिक विचारधाराओं से परे सभी को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्व जैसे रणबीर चंदीला, ज्ञानचंद भड़ाना, निरंजन नागर, रामफूल भाटी, जीत सिंह दायमा और अन्य उपस्थित रहे। इन सभी ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव और समर्थन प्रदान किए।