Advertisement
Advertisement
होम / Admission in ITI: आईटीआई में दाखिला लेने का आज आखरी दिन

Admission in ITI: आईटीआई में दाखिला लेने का आज आखरी दिन

BY: • LAST UPDATED : September 29, 2024

Admission in ITI: हरियाणा के करनाल आईटीआई में दाखिला लेने के लिए अब केवल एक ही दिन बाकी है। यह उन विद्यार्थियों के लिए आखिरी मौका है जो किसी कारणवश अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं। अगर इस बार दाखिला लेने से चूक जाते हैं, तो उन्हें फिर से यह अवसर मिलना कठिन हो सकता है। विभाग ने अभी तक दाखिले की तिथि बढ़ाने की कोई सूचना नहीं दी है। वर्तमान में प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसके कारण शिक्षण संस्थानों का स्टाफ चुनावी ड्यूटी में व्यस्त है। इसके साथ ही आईटीआई संस्थानों में मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जिससे दाखिले की तिथि बढ़ने की संभावना कम हो गई है।

शिक्षण संस्थानों का स्टाफ चुनावी ड्यूटी में व्यस्थ

शनिवार को दाखिला संबंधी कोई कार्य नहीं हो सका क्योंकि संस्थान पूरी तरह से बंद रहा। इसके पहले, विभाग ने छुट्टी के दिनों में भी संस्थान खोलकर दाखिले की प्रक्रिया जारी रखी थी, लेकिन इस बार चुनाव की व्यस्तताओं के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। विभाग के शेड्यूल के अनुसार, 30 सितंबर को दाखिले की अंतिम तिथि तय की गई है। शनिवार की छुट्टी और रविवार को संस्थान बंद होने की वजह से अब केवल एक ही दिन बचा है जब दाखिले किए जा सकेंगे।

आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया का आज आखरी दिन

जो विद्यार्थी अभी तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनके पास यह अंतिम अवसर है। इस मौके को चूकना उनके लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि इसके बाद विभाग द्वारा तिथि बढ़ाने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। इसलिए, विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि उनके भविष्य की योजनाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Advertisement

Grain Market: अनाज के सरकारी खरीद को लेकर किसानो में निराशा, बदलते मौसम और टूटी सड़को से भी परेशान