Book fair: स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में पांच दिवसीय पुस्तक मेला चल रहा है जिसमें बच्चों के पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें रखी गई हैं।
विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । पुस्तकें एक अच्छे गुरु की तरह हमारा मार्ग दर्शन करके हमें आगे के रास्ते पर ले जाती हैं इसलिए सभी बच्चों को खाली समय में कहानियो वाली पुस्तकों को पढ़ना ही चाहिए। प्रिंसिपल चित्रा शर्मा ने बताया कि यह पांच दिवसीय पुस्तक मेला 9 सितंबर से प्रारंभ किया गया था जो 13 सितंबर तक चलेगा। इस मेले में पुस्तकों की पढाई करवाने के लिए प्रतिदिन सभी क्लास इंचार्ज अपनी अपनी क्लास के बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी देखरेख में बच्चे पुस्तकों को पढ़ रहे हैं ।
मेले के आयोजक दिल्ली से आए राकेश यादव ने बताया कि बच्चों के अध्ययन के लिए यहां स्टोरी बुक, ओलिंपियाड बुक, एक्टिविटीज बुक, साइंस बुक और सामान्य ज्ञान की पुस्तकों के अतिरिक्त अलग अलग तरह की ज्ञान देने वाली पुस्तकें रखी हुई हैं जो बच्चों का सभी तरह के विकास करने में सहायक हैं। वह इससे पहले भी दो बार विद्यालय में इस प्रकार के पुस्तक मेलों का आयोजन कर चुके हैं।
Haryana Assembly Elections: BJP गोपाल कांडा के खिलाफ नही उतारेगीं उम्मीदवार, जानिए क्या हैं पूरी खबर