Advertisement
Advertisement
होम / Class 12th Topper in Science Stream: हरियाणा की छोरी ने रचा इतिहास, इस जिले में टॉप कर गांव का नाम किया रोशन

Class 12th Topper in Science Stream: हरियाणा की छोरी ने रचा इतिहास, इस जिले में टॉप कर गांव का नाम किया रोशन

BY: • LAST UPDATED : May 26, 2025
Inkhabar Haryana, Class 12th Topper in Science Stream: हरियाणा के अंबाला जिले के गांव गोकलगढ़ की होनहार छात्रा तन्वी शर्मा ने बारहवीं कक्षा में मेडिकल साइंस स्ट्रीम में 98.20% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है और तन्वी के सम्मान में ग्राम पंचायत द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

पगड़ी पहना और पुरस्कार दे

गांव की सरपंच विकास शर्मा की अगुवाई में तन्वी को पगड़ी पहनाकर एवं आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सरपंच विकास शर्मा ने कहा कि तन्वी न केवल गांव की शान बनी है, बल्कि उसने पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने तन्वी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है और वह निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर गोकलगढ़ का गौरव बढ़ाएगी।

टॉपर तन्वी को दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम में गांव के महंत बाबा राजिंद्र पुरी जी महाराज ने भी तन्वी को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दीं। गांववासियों ने तन्वी और उसके परिजनों को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि की खुशी साझा की। तन्वी की माता बबिता शर्मा ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि उनकी बेटी ने जिले भर में टॉप कर दिखाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत और सभी ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रोत्साहन तन्वी को आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि तन्वी बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखती रही है।

Advertisement