Advertisement
Advertisement
होम / Haryana Board Exam: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा के लिए उठाए कड़े कदम, जानें पूरी खबर

Haryana Board Exam: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने नकल मुक्त परीक्षा के लिए उठाए कड़े कदम, जानें पूरी खबर

BY: • LAST UPDATED : March 1, 2025
Inkhabar Haryana, Haryana Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब तक 97 मामलों में नकल के प्रयास पकड़े गए हैं, और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अतिरिक्त ऑब्जर्वर नियुक्त किए जा रहे हैं। बोर्ड सचिव अजय चौपड़ा ने बताया कि परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे नकल करने वाले छात्रों और इसमें संलिप्त अध्यापकों की पहचान की जा रही है।

QR कोड से नकल पर सख्ती

बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि नकल रोकने के लिए QR कोड तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से पुन्हाना, पलवल और झज्जर में परीक्षा केंद्रों पर पेपर लीक करने वाले छात्रों और अध्यापकों की पहचान की गई है। इसके आधार पर संबंधित छात्रों, अध्यापकों और अन्य संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं, जिन परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक हुआ था, वहां पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गणित के प्रश्नपत्र पर उठे सवाल

बोर्ड को 10वीं कक्षा के गणित विषय के प्रश्नपत्र को लेकर शिकायतें मिली हैं कि 30 से 50 प्रतिशत प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के थे। इस मुद्दे पर बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है, जो जांच के बाद यह तय करेगी कि छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाएं या नहीं। हरियाणा में कुल 1433 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएं 29 मार्च तक चलेंगी। नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त ऑब्जर्वर तैनात किए जा रहे हैं और खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर न जा सके।

Advertisement

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द

बोर्ड सचिव अजय चौपड़ा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जल्द शुरू होगा और परीक्षा परिणाम भी निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा, अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर भी बोर्ड तैयार है और उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।