रिजल्ट कैलेंडर होगा जारी
बोर्ड चेयरमैन (प्रो.) डॉ. पवन कुमार के अनुसार, इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ऑनलाइन नहीं बल्कि मैन्युअल तरीके से की जाएगी। इसके लिए 2 अप्रैल से मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 15 मई के आसपास दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इससे छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हरियाणा बोर्ड भविष्य में परीक्षा और परिणाम को लेकर एक स्थायी रिजल्ट कैलेंडर जारी करने की योजना बना रहा है। इससे विद्यार्थियों को पहले से ही यह पता रहेगा कि उनका परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा और वे आगे की तैयारी सही समय पर कर सकेंगे। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कंप्यूटराइज्ड नहीं होगी। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मार्किंग प्रक्रिया मैन्युअल तरीके से की जाएगी, जिससे उत्तर पुस्तिकाओं की गहन जांच हो सके और त्रुटियों की संभावना कम हो। इसके लिए राज्यभर में मार्किंग सेंटर तैयार कर दिए गए हैं, जहां 2 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।
रद्द परीक्षाएं होंगी 29 मार्च को
जो परीक्षाएं किसी कारणवश रद्द कर दी गई थीं, उन्हें भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 29 मार्च को जिला स्तर पर सेंटर बनाकर इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी छात्र अपने रिजल्ट समय पर प्राप्त कर सकें।