Advertisement
Advertisement
होम / HBSE 10th Result 2025: हरियाणा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यह जिला रहा पहले स्थान पर

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यह जिला रहा पहले स्थान पर

BY: • LAST UPDATED : May 17, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, HBSE 10th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सेकेंडरी कक्षा 10वीं (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह परिणाम जारी किया। इस वर्ष का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.49% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है।

परीक्षार्थियों की संख्या और पास प्रतिशत

इस बार नियमित श्रेणी में कुल 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,51,110 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम में 5,737 विद्यार्थियों को ‘एसेंशियल रिपीट’ की श्रेणी में रखा गया है। लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 94.06% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.07% रहा, यानी छात्राओं ने छात्रों से 2.99% अधिक अंक प्राप्त किए। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा, जिसमें केवल 73.08% विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। वहीं, मुक्त विद्यालय की फ्रेश कैटेगरी में पास प्रतिशत 15.79% और रि-अपीयर कैटेगरी में 70.23% दर्ज किया गया।

विद्यालय एवं क्षेत्रीय प्रदर्शन

राजकीय विद्यालयों में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि निजी विद्यालयों ने 96.28% के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय आधार पर देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों का पास प्रतिशत 92.35% और शहरी क्षेत्रों का 92.83% रहा, जो एक समान स्तर पर है। जिलों की रैंकिंग में रेवाड़ी ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, नूंह जिला इस बार सबसे निचले पायदान पर रहा।

Advertisement

परिणाम देखने और डाउनलोड करने की सुविधा

बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, विद्यालय और संस्थान अपने-अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आज शाम से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें सफलता की ओर अग्रसर किया।