Advertisement
Advertisement
होम / HBSE 10th Result 2025: हरियाणा की बेटी 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में बनी टॉपर, इतने अंक किए हासिल

HBSE 10th Result 2025: हरियाणा की बेटी 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में बनी टॉपर, इतने अंक किए हासिल

BY: • LAST UPDATED : May 17, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, HBSE 10th Result 2025: सपने अगर बुलंद हों और मेहनत सच्ची, तो कोई भी मुश्किल राह को रोक नहीं सकती। रेवाड़ी जिले की रहने वाली खुशी ने इस कथन को चरितार्थ कर दिखाया है। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद खुशी ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

साधारण परिवार से तालुक्क रखती हैं खुशी

खुशी श्री कृष्णा स्कूल, हांसाका की छात्रा हैं। मूल रूप से बलियार कला गांव निवासी खुशी का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जबकि मां पशुपालन के माध्यम से दूध बेचकर घर चलाने में मदद करती हैं। इन परिस्थितियों में भी खुशी ने न केवल पढ़ाई को प्राथमिकता दी बल्कि दिन-रात मेहनत कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।

पेरेंट्स और टीचरों को दिया सफलता का श्रेय

खुशी की इस शानदार उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन भी बेहद उत्साहित है। श्री कृष्णा स्कूल, हांसाका की ओर से खुशी को स्कूटी गिफ्ट करने की घोषणा की गई है, ताकि वह आगे की पढ़ाई के लिए और अधिक आत्मनिर्भर बन सके। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि अगर मन में ठान लो, तो कोई भी सपना दूर नहीं होता।