Inkhabar Haryana, HBSE Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने आज वर्ष 2025 की सीनियर सैकेण्डरी (12वीं) वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं, जहां परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक, नाम, जन्मतिथि आदि विवरण भरकर परिणाम देख सकते हैं।
स्वयंपाठी यानी प्राइवेट परीक्षार्थियों का कुल परिणाम 63.21% रहा। कुल 3,419 में से 2,161 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम देखने के लिए इन्हें अपना अनुक्रमांक या नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि भरनी होगी। तकनीकी त्रुटियों की स्थिति में बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
बोर्ड सचिव डॉ. नागपाल के अनुसार, सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा (फ्रैश) का परिणाम 36.35% और रि-अपीयर का परिणाम 49.93% रहा।
फ्रैश परीक्षा विश्लेषण:
जो परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क लागू होगा।