Advertisement
Advertisement
होम / HBSE Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के परिणाम किए घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी, ये जिला रहा टॉप पर

HBSE Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के परिणाम किए घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी, ये जिला रहा टॉप पर

BY: • LAST UPDATED : May 13, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, HBSE Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने आज वर्ष 2025 की सीनियर सैकेण्डरी (12वीं) वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं, जहां परीक्षार्थी अपने अनुक्रमांक, नाम, जन्मतिथि आदि विवरण भरकर परिणाम देख सकते हैं।

Haryana BJP Operation Sindoor Tiranga Yatra: हरियाणा में BJP की ‘ऑपरेशन सिंदूर तिरंगा यात्रा’ का पंचकूला से होगा शुभारंभ, देशभक्ति और समर्पण का प्रतीक

नियमित परीक्षार्थियों का शानदार प्रदर्शन

शैक्षिक सत्र 2025 की सीनियर सैकेण्डरी नियमित परीक्षा में कुल 1,93,828 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 1,66,031 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशतता 85.66% रही। इनमें से छात्राओं का प्रदर्शन विशेष उल्लेखनीय रहा – 97,561 छात्राओं में से 87,227 उत्तीर्ण रहीं, जिससे उनकी पास प्रतिशतता 89.41% रही। वहीं 96,267 छात्रों में से 78,804 सफल रहे, जिससे उनकी पास प्रतिशतता 81.86% रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55% की बढ़त बनाई। वहीं आर्ट स्ट्रिम की बात करे तों इसमें 85.31%, संइस स्ट्रिम में 83.05% और कॉमर्स स्ट्रिम में 92.20% विद्यार्थियों ने परिक्षा पास की है।

सरकारी बनाम निजी स्कूल

  • राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता रही: 84.67%
  • निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता रही: 86.98%
  • ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता: 85.94%
  • शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता: 85.03%
  • इस वर्ष जिलेवार आंकड़ों में जिला जीन्द सबसे ऊपर रहा, जबकि जिला नूंह सबसे नीचे रहा।

प्राइवेट परीक्षार्थियों का औसत से नीचे प्रदर्शन

स्वयंपाठी यानी प्राइवेट परीक्षार्थियों का कुल परिणाम 63.21% रहा। कुल 3,419 में से 2,161 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम देखने के लिए इन्हें अपना अनुक्रमांक या नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि भरनी होगी। तकनीकी त्रुटियों की स्थिति में बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।

Advertisement

 

फ्रैश और रि-अपीयर में निचला परिणाम

बोर्ड सचिव डॉ. नागपाल के अनुसार, सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा (फ्रैश) का परिणाम 36.35% और रि-अपीयर का परिणाम 49.93% रहा।

फ्रैश परीक्षा विश्लेषण:

  • कुल परीक्षार्थी: 14,144
  • उत्तीर्ण: 5,141
  • छात्र: 9,055 (उत्तीर्ण – 2,889; प्रतिशत – 31.91%)
  • छात्राएं: 5,089 (उत्तीर्ण – 2,252; प्रतिशत – 44.25%)

क्षेत्रवार प्रदर्शन:

  • ग्रामीण क्षेत्र: 33.39%
  • शहरी क्षेत्र: 42.33%

 

रि-अपीयर परीक्षा विश्लेषण:

  • कुल परीक्षार्थी: 8,045
  • उत्तीर्ण: 4,017
  • कुल पास प्रतिशतता: 49.93%

पुनर्मूल्यांकन की सुविधा उपलब्ध

जो परीक्षार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क लागू होगा।