Inkhabar Haryana, JEE Advanced 2025 Topper: JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजों ने पूरे देश के लाखों छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्साह और गर्व की लहर दौड़ा दी है। हर वर्ष की तरह इस बार भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया, लेकिन जिन नामों ने पूरे देश का ध्यान खींचा उनमें से एक है सक्षम जिंदल। हरियाणा के हिसार शहर से आने वाले सक्षम ने 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है, जो न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि उन हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा भी है जो इस परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं।
सक्षम जिंदल की सफलता अचानक नहीं आई, बल्कि यह वर्षों की मेहनत, अनुशासन और सही दिशा में की गई पढ़ाई का नतीजा है। जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप करने से पहले ही सक्षम ने खुद को साबित कर दिया था। जेईई मेन 2025 में उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया और ऑल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की। यह उपलब्धि उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाली थी, जिससे उन्होंने जेईई एडवांस्ड की ओर अपने कदम और तेज़ कर दिए।
सक्षम का शैक्षणिक माहौल सिर्फ कोचिंग संस्थानों तक सीमित नहीं था। उनका परिवार हमेशा उनके साथ एक मज़बूत स्तंभ की तरह खड़ा रहा। उनके पिता डॉ. उमेश जिंदल, एक पैथोलॉजिस्ट हैं और मां डॉ. अनीता जिंदल भी एक डॉक्टर हैं। दोनों ने न केवल सक्षम के सपनों को समझा, बल्कि हर मोड़ पर उनका हौसला भी बढ़ाया। डॉक्टर माता-पिता के इस अकादमिक माहौल ने सक्षम के अंदर अनुशासन, समर्पण और निरंतरता की भावना को जन्म दिया।
सक्षम ने अपनी जेईई की तैयारी राजस्थान के कोटा शहर में रहकर की – जो कि देशभर में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का प्रमुख केंद्र माना जाता है। पिछले दो वर्षों तक उन्होंने कोटा में रहकर नियमित रूप से पढ़ाई की, वीकली टेस्ट दिए, और अपनी गलतियों से सीखते हुए लगातार सुधार किया। उनका मानना है कि हर चैप्टर को गहराई से समझना, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की कुंजी है। सक्षम कहते हैं कि मैंने कभी सिर्फ रट्टा नहीं मारा, बल्कि हर टॉपिक को कॉन्सेप्ट के स्तर पर समझने की कोशिश की। डाउट क्लियर करना, टेस्ट एनालिसिस करना और टाइम मैनेजमेंट यही मेरी रणनीति रही।