Advertisement
Advertisement
होम / Nuh News: परिक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही लीक हुआ इस विषय का पेपर, खुलेआम हुई नकल, पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

Nuh News: परिक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही लीक हुआ इस विषय का पेपर, खुलेआम हुई नकल, पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : February 28, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बड़े स्तर पर नकल और पेपर लीक का मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने के बाद यह कुछ ही देर में पूरे जिले में फैल गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो टीचर और तीन छात्रों सहित एक व्हाट्सएप ग्रुप सदस्य के खिलाफ केस दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद ही हुआ लीक

जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के गांव टपकन स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र से परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। देखते ही देखते यह पूरे जिले में फैल गया और कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के दृश्य सामने आए। नूंह और पुन्हाना के परीक्षा केंद्रों में सबसे अधिक नकल हुई, जहां परीक्षा केंद्रों के बाहर बैठे छात्रों के परिचितों ने पर्चियां बनाकर अंदर तक पहुंचा दीं।

खुलेआम हुई नकल

इस मामले में परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की तैयारियां पूरी तरह से नाकाफी साबित हुईं। नूंह स्थित मेव हाई स्कूल, माउंट अरावली पब्लिक स्कूल और पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल में नकल के चौंकाने वाले दृश्य देखे गए। इन स्कूलों की दीवारों और छतों पर चढ़कर लोग परीक्षा कक्षों तक पर्चियां फेंकते नजर आए। पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के चलते परीक्षा नकल मुक्त नहीं हो सकी और इस पूरी व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं।

Advertisement

नकल करने वालों ने परीक्षा केंद्रों को चारों तरफ से घेरा

परीक्षा के दौरान नकल कराने वालों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया था। जितने छात्र परीक्षा दे रहे थे, उससे दोगुने लोग बाहर किताबों से नकल की पर्चियां बना रहे थे। युवकों के साथ युवतियां भी गाड़ियों में बैठकर पर्चियां तैयार कर रही थीं। पुलिस की ढीली सुरक्षा व्यवस्था के कारण नकल करने वालों ने स्कूल की छतों पर चढ़कर शिक्षकों के सामने ही छात्रों तक पर्चियां पहुंचाईं। पुन्हाना के मॉडर्न हाई स्कूल में नकल कराने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए। जब लोगों को परीक्षा केंद्र में घुसने का कोई और तरीका नहीं मिला तो उन्होंने स्कूल के पीछे से सीढ़ी लगाकर परीक्षा कक्षों तक पर्चियां पहुंचाईं।

पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि टपकन के परीक्षा केंद्र से अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हुआ था। सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अध्यापक—शौकत अली और रुकमुद्दीन—और तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी यह पेपर शेयर किया गया था। पुलिस अब उस ग्रुप के सदस्य की तलाश कर रही है, जिसने यह पेपर फैलाया। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।