Advertisement
Advertisement
होम / Teacher’s Day Update: अध्यापक दिवस के मौके पर शिक्षा तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान डालने वाले अध्यापकों को किया सम्मानित

Teacher’s Day Update: अध्यापक दिवस के मौके पर शिक्षा तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान डालने वाले अध्यापकों को किया सम्मानित

BY: • LAST UPDATED : September 8, 2024

Teacher’s Day Update: अध्यापक दिवस के मौके पर रोटरी इंटरनेशनल जिला 3080 के जिला गवर्नर डॉक्टर राजपाल सिंह तथा रोटरी क्लब डेरा बस्सी द्वारा शिक्षा तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान डालने वाले अध्यापकों का रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड के साथ सम्मान किया गया। इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ भुड्डा की सीनियर पंजाबी लेक्चर सतिंदर कौर सिद्धू सहित अन्य छ: अध्यापकों को सर्टिफिकेट तथा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य रहे उपस्थित

जिक्र योग्य है के लेक्चर सतिंदर कौर सिद्धू पिछले लंबे समय से सब डिवीजन डेरा बस्सी में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा शुरू से ही शिक्षा तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना योगदान डाल रहे हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह सैनी, स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्रकांत, समाजसेवी तथा क्लब मेंबर अमर चावला, बलविंदर सिंह, अवतार सिंह, सहित स्कूल के लेक्चरार सुमन बेदी, हरप्रीत कौर, रवि प्रीत कौर, आशा, डेजी, विनीता, जसवीर कौर तथा क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Chairman Nitin Jindal: अध्यक्ष एवं समाज सेवी नितिन जिंदल की माँ राज रानी का निधन, मृत्यु के बाद भी दो लोगों की जिंदगी में कर गई रोशनी

Advertisement

Advertisement

लेटेस्ट खबरें