Inkhabar Haryana, Actor Mukul Dev Pass Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों गहरे सदमे में है। एक और चमकता सितारा हम सबको छोड़कर चला गया। मशहूर अभिनेता मुकुल देव, जिन्होंने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, और ‘जय हो’ जैसी कई हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं, अब हमारे बीच नहीं रहे। 23 मई की रात को उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। इलाज के दौरान ही उन्होंने दुनिया को 54 की उम्र में अलविदा कह दिया।
मुकुल देव का जाना न केवल उनके परिवार और करीबी दोस्तों के लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। अभिनय के प्रति उनकी निष्ठा और बहुआयामी प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में टेलीविजन सीरियल ‘मुमकिन’ से की थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कॉमेडी हो या इंटेंस किरदार, मुकुल देव हर भूमिका में जान डाल देते थे। उनकी परफॉर्मेंस हमेशा दिल को छूने वाली होती थी। यही वजह है कि उनके निधन की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
निर्देशक हंसल मेहता और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा जैसे नामचीन चेहरों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दुख को साझा किया और मुकुल को एक संवेदनशील कलाकार और बेहतरीन इंसान बताया।