Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में मचा हड़कंप, पुलिस जांच जारी
घटना के बाद करीना कपूर खान ने पुलिस को अपना बयान दिया है। पुलिस के मुताबिक, करीना ने बताया कि जिस समय हमलावर घर में घुसा, वह बेहद आक्रामक था। हालांकि, उसने घर से कोई सामान नहीं चुराया। करीना ने यह भी बताया कि जब सैफ अली खान और हमलावर के बीच हाथापाई हो रही थी, तो परिवार किसी तरह घर की 12वीं मंजिल पर पहुंचकर सुरक्षित हुआ।
करीना ने यह भी कहा कि हमलावर ने घर में मौजूद कीमती ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। यह तथ्य पुलिस को भी चौंका रहा है और सवाल खड़ा कर रहा है कि हमलावर का असली मकसद क्या था। घटना के बाद करीना काफी सदमे में थीं, जिसके चलते उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर ले गईं।
सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। ड्राइवर ने बताया कि उसने खून से लथपथ व्यक्ति को पहचान नहीं पाया था। अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए कहा और अपनी पहचान बताई। फिलहाल सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
पुलिस अब तक इस केस में 40-50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अधिकतर लोग सैफ अली खान के जानने वाले हैं। घटना के दौरान हमलावर का आक्रामक रवैया और घर में मौजूद ज्वेलरी को न छूने का तथ्य कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर पटौदी निवासियों में गुस्सा, कहा- “ये बेहद दुखद…”