Inkhabar Haryana, Masoom Sharma: हरियाणा सरकार ने बदमाशी और गन कल्चर पर बन रहे गाने को बैन करने का फैसला किया है, जिससे हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुधार आएंगें। इस कड़ी में सरकार ने सबसे पहले मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। सरकार के इस कदम से मासूम शर्मा काफी नाराज नजर आए और उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया पर लाइव आकर गुस्सा व्यक्त किया है।
मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे मासूम शर्मा
बता दें कि, हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। ट्यूशन बदमाशी का, खटोला, जेल में कमरा जैसे उनके मशहूर गाने जो बदमाशी और गन कल्चर के बारे में हैं, उन्हें यूट्यूब से हटा दिया गया है। सरकार ने यह फैसला हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने के लिए लिया है। अपने गानों पर बैन लगने से मासूम शर्मा भड़क गए और उन्होंने लाइव आकर अपना गुस्सा निकाला।
यूट्यूब पर बदमाशी के कई गानें लेकिन मुझे ही बनाया गया निशाना- मासूम
मासूम शर्मा ने कहा है कि यूट्यूब पर बदमाशी के और भी कई गाने हैं, लेकिन सिर्फ मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो युवा हरियाणवी गानों की जगह पंजाबी गाने सुनने लगेंगे। सरकार में एक व्यक्ति है जो कलाकारों का दुश्मन है और उसके मेरे साथ खराब संबंध हैं। मासूम ने आगे कहा कि उन्होंने ही सिंगर केडी का सूरजकुंड में होने वाला शो कैंसिल करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति कलाकारों का सम्मान नहीं करता और वह जानबूझकर हमें निशाना बनाता है।