Advertisement
Advertisement
होम / Masoom Sharma Meet Agra Fan: मासूम शर्मा से मिलने के लिए साइकिल से मीलों का सफर तय करके पहुंचा फैन, सिंगर ने गिफ्ट की नई बाइक

Masoom Sharma Meet Agra Fan: मासूम शर्मा से मिलने के लिए साइकिल से मीलों का सफर तय करके पहुंचा फैन, सिंगर ने गिफ्ट की नई बाइक

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2025
Inkhabar Haryana, Masoom Sharma Meet Agra Fan: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित नाम मासूम शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई विवाद या बैन नहीं, बल्कि उनकी दरियादिली और एक फैन की बेइंतहा मोहब्बत है। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत लिए।

गानों पर बैन से शुरू हुई कहानी

14 मार्च को मासूम शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर बताया कि हरियाणा सरकार ने “गन कल्चर” को बढ़ावा देने के आरोप में उनके 4 गानों समेत कुल 7 गानों को बैन कर दिया है। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई और कई कलाकार उनके समर्थन में उतर आए। यह मुद्दा जल्द ही हरियाणा से निकलकर पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैल गया।

आगरा के फैन का अनोखा फैसला

इस घटना से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखने वाले सोमवीर बघेल नामक फैन ने एक बड़ा फैसला लिया। वह मासूम शर्मा से मिलने के लिए 310 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करने निकल पड़ा। सोमवीर ने यह यात्रा 3 अप्रैल को शुरू की और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि वह साइकिल से हरियाणा जा रहा है, ताकि अपने पसंदीदा सिंगर से मिल सके। तीन दिन की इस यात्रा में सोमवीर नोएडा, फरीदाबाद और पलवल जैसे शहरों से गुजरते हुए 5 अप्रैल को हरियाणा के जींद जिले के जुलाना तहसील स्थित ब्राह्मणवास गांव पहुंचा, जहां मासूम शर्मा रहते हैं। रास्ते की तकलीफों और थकान के बावजूद फैन का जोश कम नहीं हुआ।

Advertisement

मासूम शर्मा का भावुक स्वागत और गिफ्ट

सोमवीर की वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर मासूम शर्मा तक भी पहुंची। उन्होंने खुद भी लाइव आकर अपने फैंस से इस जुनूनी लड़के को सपोर्ट करने की अपील की। जब सोमवीर ब्राह्मणवास पहुंचा, तो खुद मासूम शर्मा ने फूल-मालाओं से उसका स्वागत किया और उसके जज्बे को सलाम करते हुए हीरो कंपनी की एक नई बाइक गिफ्ट की।

फैन की आंखों में खुशी

सोमवीर ने कहा कि जब मैं घर से चला था, तो यह तक यकीन नहीं था कि मासूम शर्मा से मिल भी पाऊंगा या नहीं। लेकिन जब उन्होंने मुझे गले लगाया और बाइक गिफ्ट की, तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस मासूम शर्मा की सादगी और दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं सोमवीर की यह दीवानगी भी लोगों को प्रेरणा दे रही है।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें

The Great Khali in Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर द ग्रेट खली का आक्रोश – ‘पूरा हिंदुस्तान दुखी है, जवाब उनकी भाषा में देना होगा’
Anil Vij on Pakistan: पाकिस्तान ने खुद कुबूला आतंकवाद का समर्थन, अनिल विज बोले- “अब इनका आतंकवाद वाला स्कूल नहीं चलेगा”
Pradhan Mantri Rozgaar Mela: फरीदाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत युवाओं को मिला सुनहरा अवसर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Hansi Farmer reach Pahalgam: हरियाणा के किसान दंपती ने पेश की देशभक्ति की मिसाल, पहलगाम हमले के बाद सेवा के लिए LOC हुए रवाना
Ekta Tiwari Statement on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जौनपुर की एकता तिवारी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा-“हमले से पहले आतंकियों…”