Advertisement
Advertisement
होम / Panchkula News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट, पंचकूला पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

Panchkula News: मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट, पंचकूला पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

BY: • LAST UPDATED : February 15, 2025
Inkhabar Haryana, Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में रविवार को मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होने वाला है। कंसर्ट को लेकर पंचकूला पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस मौके पर 16 पुलिस नाके और 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और इसके अलावा पुलिस अधिकारी डीसीपी हिमाद्री कौशिक ,एसीपी दिनेश कुमार , एसएचओ ट्रैफिक अरुण विश्नोई और पुलिस टीम के द्वारा मौके का दौरा किया गया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस की तरफ से क्या कार्यक्रम रहेंगे इसकी जानकारी ली।

जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

बता दें कि, 16 फरवरी को पंचकुला सेक्टर 5 में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत के लाइव कन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है । पंजाब ,हरियाणा ,चंडीगढ़ और हिमाचल के अलावा अन्य स्थानों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है और इस दौरान कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे उसको लेकर पंचकूला पुलिस के द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। पुलिस ने कहा है कि सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के आसपास के रोड 16 फरवरी को बंद रहेंगे और कुछ रोड डाइवर्ट किए गए हैं और उन्होंने आमजन से अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक रास्ता अपनाकर ट्रैफिक जाम से बचें और अपनी मंजिल तक पहुंच सके।

यें रुट रहेंगे प्रभावित

पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी कर जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12:00 से तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड) सांखला चौक ,वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक तक ना आए। इसके अलावा आमजन चंडीगढ़ से रामगढ़ बरवाला जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड चोंक से होते हुए सिंह द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ टर्न कर रामगढ़ ,बरवाला की तरफ निकल सकते हैं। इसके अलावा जो लोग जीरकपुर जाना चाहते हैं वह हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17- 18 चौक से सेक्टर 16- 17 चौक और सेक्टर 16-15 चौक से होते हुए सेक्टर 11-15 चौक से रैली सेक्टर 12 से जीरकपुर की तरफ निकल सकते हैं। इसके अलावा आमजन से अपील की गई है कि सांखला चौक वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक ,शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।