रश्मि देसाई की शादी 2011 में अभिनेता नंदीश संधू से हुई थी। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही उनके रिश्ते में खटास आ गई और 2016 में दोनों का तलाक हो गया। रश्मि की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई, जिससे उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।
रश्मि देसाई की निजी जिंदगी का खुलासा ‘बिग बॉस 13’ के दौरान भी हुआ था। शो में अरहान खान के साथ उनके रिश्ते की बात सामने आई। रश्मि और अरहान रिलेशनशिप में थे, लेकिन शो में यह खुलासा हुआ कि अरहान ने उनसे कई बातें छुपाई थीं, जिनमें उनकी शादी और बच्चा होने की सच्चाई भी शामिल थी। जब रश्मि को यह सब पता चला, तो उन्होंने अरहान से अपना रिश्ता तोड़ दिया। इससे यह साफ हो गया कि प्यार और रिश्तों के मामले में रश्मि की किस्मत अब तक अच्छी नहीं रही है।
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर उन्हें सही व्यक्ति मिलता है, तो वह शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें कोई जल्दी नहीं है। रश्मि ने बताया कि अगर उन्हें कोई ऐसा इंसान मिलता है, जो स्पष्ट सोच रखता हो और सच्चा हो, तो वह शादी के बारे में सोच सकती हैं।