Advertisement
Advertisement
होम / Samay Raina Controversy: समय रैना ने युट्यूब से उड़ा दिए वीडियो, क्या हरियाणा में भी गणकल्चर और अश्लील गाने होंगे डिलीट?

Samay Raina Controversy: समय रैना ने युट्यूब से उड़ा दिए वीडियो, क्या हरियाणा में भी गणकल्चर और अश्लील गाने होंगे डिलीट?

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025
Inkhabar Haryana, Samay Raina Controversy: हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सभी वीडियो हटा दिए। यह कदम तब आया जब शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। रणवीर ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक सवाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना शुरू हो गई। इस विवाद ने ऑनलाइन कंटेंट को लेकर नैतिकता और जिम्मेदारी पर नई बहस छेड़ दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब सवाल उठ रहा है कि क्या हरियाणा में भी इसी तरह सोशल मीडिया से गन कल्चर और वल्गर (अश्लील) गाने हटाए जाएंगे? क्या सरकार और पुलिस इस पर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है?

गन कल्चर और वल्गर गानों पर बढ़ती सख्ती

हरियाणा में हाल के वर्षों में गन कल्चर और आपत्तिजनक कंटेंट वाले गानों की बाढ़ आ गई है। कई हरियाणवी गानों में अपराध, हिंसा और हथियारों के महिमामंडन को बढ़ावा दिया जाता है। यही नहीं, कुछ गानों में महिलाओं के प्रति अश्लीलता और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी देखा जाता है। इस तरह के गाने युवाओं के मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और अपराध को बढ़ावा देने का काम कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार और पुलिस ने इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है। राज्य की साइबर पुलिस ने एक विशेष सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है, जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखेगी। जो भी कलाकार, गायक या व्यक्ति अपने कंटेंट में हिंसा, अपराध या गन कल्चर को प्रमोट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

क्या होंगे संभावित कदम?

  • नोटिस जारी करना – सबसे पहले गानों के निर्माताओं और प्रमोटर्स को नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें उनसे जवाब मांगा जाएगा।
  • सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई – अगर नोटिस के बाद भी सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड या डिलीट किया जा सकता है।
  •  कानूनी कार्रवाई – लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होगी और उनके गानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
  • म्यूजिक इंडस्ट्री की जवाबदेही – सरकार म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी इस मुद्दे पर जवाबदेह बनाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह के गानों के निर्माण पर रोक लग सके।

National Women’s Day: राष्ट्रीय महिला दिवस आज, जानें क्या हैं इसका इतिहास और नारी सशक्तिकरण में योगदान

Advertisement