Dengue Cases: करनाल जिले में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं और कार्य के दावे जरूर किए जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को तीन मरीजों को डेंगू ने अपना शिकार बनाते हुए दर्द दिया है। इस स्थिति के चलते जिले में अब डेंगू रोगियों का ग्राफ बढ़कर 31 पर पहुंच गया है। हालांकि विभाग की टीमें लगातार लोगों को घर-घर जागरूक करने के साथ जांच कर रही हैं।
देहात में 150 और अर्बन में 16 टीमें सक्रिय हैं, जो लार्वा की जांच कर रही हैं। कूलर, गमलों, फ्रिज आदि को जांचा जा रहा है ताकि हर हालत में डेंगू को फैलने से रोका जा सके। डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनु शर्मा ने बताया कि सोमवार को डेंगू के तीन नए केस मिले हैं। विभाग की टीमें जागरूकता फैला रही हैं। विभाग हर प्रकार की स्थिति से निपटने को पूर्ण तैयार है। लोगों से भी अपील है कि सफाई का ध्यान रखते हुए सावधानियां बरतें।
सोमवार को विभाग की टीमें 9083 घरों तक पहुंचीं। लार्वा मिलने पर 58 भू-स्वामियों को नोटिस भी थमाए गए। अब तक महकमे की ओर से 873082 घरों में दस्तक दी जा चुकी है। इनमें शामिल 2357 घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई। जिले में अब तक 3215 डेंगू संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है। इनमें कुल 32 डेंगू मरीज मिले हैं।