Advertisement
Advertisement
होम / Deworming Day: 18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन, उपायुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता

Deworming Day: 18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन, उपायुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता

BY: • LAST UPDATED : September 11, 2024

Deworming Day: रोहतक के उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश के अनुसार नगराधीश अंकित कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को 18 सितंबर को बच्चों व महिलाओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के निर्देश दिए। मुख्य चरण में दवाई से वंचित रहने वालों को 24 सितंबर को दवाई खिलाई जायेगी।

बच्चों और महिलाओ को दी जाये गई ये दवा

जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 साल के 3 लाख 78 हजार 944 बच्चों और 19 से 24 साल के 23 हजार 442 महिलाओं को पेट के कीड़े मारने की यह दवाई खिलाने का उद्देश्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कृमि नाशक दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इस दवा का कोई भी नुकसान नहीं है।

संबंधित विभागों और स्वास्थ्य विभाग को साथ में कार्य करने का निर्देश

संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ अच्छे से कार्य करने को कहा। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निजी विद्यालयों की बैठक बुलाकर जागरूक फैलाने को कहा ताकि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के पेट के कीड़े मारने की टेबलेट खिलाई जाए। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चों में एनीमिया, पेट दर्द की शिकायत और भूख न लगना जैसी चीजे रहती है। बच्चों में इस दवा से भुख की कमी में सुधार होता है और पोषण बढ़ता है।

Advertisement

उप सिविल सर्जन ने दी जानकारी

उप सिविल सर्जन डॉ. राजबीर सब्रवाल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और 6 से 19 साल तक के बच्चों को सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में यह दवा खिलानी है। इसी तरह 19 से 24 साल की विवाहित ऐसी महिलाओं को यह दवा खिलानी है जो न तो गर्भवती है और न ही नवजात शिशु को स्तनपान करवाती हो। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को मुख्य चरण के दौरान किसी कारण से दवा की डोज लेने से यदि कोई बच्चा या महिला बच जाता है तो उन्हें 24 सितंबर को दुबारा दवा खिलाई जायेगी।

Haryana Election: हांसी भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाणा के नामांकरण करवाने पहुँचें भाजपा के प्रभारी कई प्रमुख नेता

Advertisement

लेटेस्ट खबरें