Advertisement
Advertisement
होम / Kumari Selja: “देखरेख के अभाव में बंद पड़े है कोरोना में लोगों के लिए संजीवनी बने ऑक्सीजन प्लांट”-  कुमारी सैलजा

Kumari Selja: “देखरेख के अभाव में बंद पड़े है कोरोना में लोगों के लिए संजीवनी बने ऑक्सीजन प्लांट”-  कुमारी सैलजा

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2025

Inkhabar Haryana, Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना कॉल में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे वहां पर कई जगह पर देखरेख के अभाव में प्लांट बंद हो गए है, गरीब मरीजों के हितों को देखते हुए से प्लांट जल्द से जल्द शुरू किए जाए। हिसार नागरिक अस्पताल का प्लांट बजट के अभाव में बंद पड़ा है, सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

 

Surajkund Mela 2025: सूरजकुंड मेले में अलादीन का चिराग, जब बोतल से बाहर निकला जिन, लोग रह गए हक्के-बक्के

Advertisement

 

ऑक्सीजन प्लांट पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा- सैलजा

 

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि कोरोना में ऑक्सीजन अभाव में जिंदगी हारती गई थी, इस दौरान नागरिक अस्पतालों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट लोगों के लिए संजीवनी साबित हुए थे पर देखरेख के अभाव में और बजट जारी न होने के चलते आज इन प्लांटस को खुद आक्सीजन की जरूरत है। कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार नागरिक अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा है, पता चला कि सरकार की ओर से उसके लिए बजट ही जारी नहीं किया जा रहा है।

 

सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजों को जरूरत पडने पर अगर आक्सीजन मिल जाए तो यह उनके लिए संजीवनी ही है। हिसार के ऑक्सीजन प्लांट में एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, ऐसे में मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगाने नहीं पड़ते और न ही मरीज पर कोई आर्थिक बोझ पड़ता है।

 

सरकार की लापरवाही के कारण मरीजों को महंगे सिलेंडर लेने पड़ रहे- सैलजा

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में 20 दिन तक ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा रहा, इन 20 दिनों में जरूरत पड़ने पर बाहर से सिलेंडर मंगाने पड़े। इस प्लांट की क्षमता 40 सिलेंडर प्रतिदिन है। भाजपा सरकार की लापरवाही और बजट कटौती के कारण मरीजों को बाहर से महंगे सिलेंडर मंगवाने पड़े। भाजपा ने चुनावों में स्वास्थ्य सुधार के वादे किए थे, लेकिन हकीकत में अस्पतालों की हालत बदहाल है। करोड़ों खर्च कर लगाए गए प्लांट को सरकार ने रखरखाव के बिना बेकार कर दिए गए। सरकार को इस ओर से गंभीरता से ध्यान देकर बजट जारी करते हुए इन्हें चालू करवाना चाहिए क्योंकि प्रदेश के अन्य नागरिक अस्पतालों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर बंद पड़े है।

 

Nuh News: स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा गुस्सा, जानें क्या है पूरा मामला

Tags:

Kumari Selja