National Nutrition Month: गवर्नमेंट कॉलेज डेराबस्सी में प्रिंसिपल डाॅ. सुजाता कौशल के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। यह समारोह एनएसएस विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के आपसी सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अमी भल्ला ने विद्यार्थियों को एनीमिया के कारण के बारे में बताया और स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए रक्त की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आयरन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करने के लिए जागरूक किया।
गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका डाॅ. सुमिता कटोच ने पोस्ट-डाइट एनीमिया, इसके कारण और लक्षण तथा आयरन और विटामिन सी के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। सुजाता कौशल ने विद्यार्थियों को जंक फूड के बजाय पारंपरिक भोजन पर ध्यान देने की सलाह दी जो ज्यादा महंगा नहीं है और पौष्टिक होने के कारण हमारे शरीर को मजबूत बनाता है।