Inkhabar Haryana, Viral Flu: बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखाई दे रहा है। अचानक गर्मी और ठंड के उतार-चढ़ाव के कारण अंबाला जिले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिन में तेज धूप और गर्मी तो सुबह-शाम हल्की ठंडक ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर डाला है, जिससे खांसी-जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी बीमारियों के मामले बढ़ गए हैं। बराड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भी मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है। अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन नए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण प्रसाद के अनुसार तापमान में तेजी से बदलाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वायरल संक्रमण फैलने लगता है। इस समय अस्पतालों में आने वाले ज्यादातर मरीजों को खांसी, बुखार, बदन दर्द और नाक बहने की शिकायत हो रही है। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से बचाव के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग विशेष कदम उठाएगा।