पानीपत की यह धरती पहले भी ऐतिहासिक शुरुआतों की साक्षी रही है। 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहीं से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान की शुरुआत की थी, जिसने देशभर में जनआंदोलन का रूप ले लिया। इस अभियान का प्रभाव इतना गहरा था कि हरियाणा जैसे राज्य में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार देखा गया। 2015 में हरियाणा का लिंगानुपात 876 था, जो अब काफी बेहतर हुआ है।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए, “बीमा सखी योजना” भी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ लाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को घर बैठे बीमा पॉलिसियों के माध्यम से आय का स्रोत मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें सरकार की ओर से वेतन, प्रोत्साहन राशि और बीमा पॉलिसियों का कमीशन भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पिछले 9 वर्षों में कई योजनाएं शुरू की गईं। उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मातृत्व वंदना योजना जैसे प्रयासों ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।