Advertisement
Advertisement
होम / CET: हरियाणा सरकार ने CET के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, हुए यें खास बदलाव

CET: हरियाणा सरकार ने CET के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, हुए यें खास बदलाव

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
Inkhabar Haryana, CET: हरियाणा सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर संशोधित नियमावली का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नई व्यवस्था उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। अब CET का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा, जिससे उम्मीदवारों को बार-बार परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया और सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंकों में भी बड़े बदलाव किए गए हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए बदली चयन प्रक्रिया

संशोधित नियमों के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों के मुकाबले 10 गुना होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अधिक उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिले।

सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक समाप्त

अब तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर उम्मीदवारों को अतिरिक्त 5 अंक दिए जाते थे। हालांकि, संशोधित नियमों में इस प्रावधान को हटा दिया गया है। यह बदलाव चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए किया गया है।

Advertisement

फीस संरचना में भी बदलाव

फीस के लिए भी अलग-अलग श्रेणियों के लिए नई दरें तय की गई हैं। सामान्य श्रेणी के लिए स्टैंडर्ड फीस ₹1000 रखी गई है। अन्य श्रेणियों के लिए रियायती दरें लागू की जाएंगी। यह संशोधन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रक्रिया को सुलभ बनाने का प्रयास है।

तीन साल तक मान्य होगा CET स्कोर

CET का स्कोर अब तीन साल तक मान्य रहेगा। इससे उम्मीदवारों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बदलाव न केवल उम्मीदवारों का समय बचाएगा, बल्कि परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर अवसर भी प्रदान करेगा।

IRCTC Down: सुबह 9:50 बजे शुरू हुई IRCTC सर्वर समस्या, तत्काल बुकिंग पर असर, यात्रियों को परेशानी