Inkhabar Haryana, CET: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बीते साल की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कमीशन ने इस साल युवाओं के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं और नई नीतियों को लागू करने की दिशा में काम किया है।
हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने 8 जून को चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था। कमीशन को मात्र 57 कार्यदिवस मिले, लेकिन इतने कम समय में भी 36,000 युवाओं का चयन किया गया। पूरे वर्ष के दौरान 56,830 युवाओं का रिकमेंडेशन किया गया। इसके अतिरिक्त, 88,000 युवाओं का फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) करवाया गया और 56 दिनों में 28 परीक्षाएं आयोजित की गईं। उन्होंने यह भी कहा कि कुल 24,000 अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि CET से जुड़ी पॉलिसी कैबिनेट में पास हो चुकी है और जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट जनवरी 2024 तक पूरी करने का लक्ष्य है।
हिम्मत सिंह ने जोर देकर कहा कि कमीशन के प्रयासों से लोगों की शिकायतें कम हुई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम जारी रहेगा। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इस साल प्रभावशाली कार्य किए हैं और आने वाले समय में अभ्यर्थियों की सुविधा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए नई योजनाओं को लागू करने की तैयारी में है।