Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini: HKRN पर सीएम नायब सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- “58 साल तक कर्माचारियों…”

CM Nayab Saini: HKRN पर सीएम नायब सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- “58 साल तक कर्माचारियों…”

BY: • LAST UPDATED : February 15, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने फरीदाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56वें प्रांत अधिवेशन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि  पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने बिना खर्चे और बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां दी हैं। आने वाले 5 सालों में युवाओं को स्थायी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।

बिना पर्ची या खर्चे के नौकरी दी- सैनी

समारोह में सीएम सैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने हरियाणा में 1,75,000 युवाओं को बिना किसी पर्ची या खर्चे के नौकरी दी है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमारी सरकार ने हरियाणा में कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत काम कर रहे 1,20,000 युवाओं को सुरक्षा देने का काम भी किया है।’ सीएम सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल रोजगार निगम KRN के तहत भी युवाओं को रोजगार दिया है। इसके अलावा ऐसे लोगों को रोजगार सुरक्षा प्रदान करने और 58 वर्ष की आयु तक उन्हें काम से नहीं निकाला जाएगा, यह सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाकर युवाओं के रोजगार को सुरक्षित किया गया है।

विदेश सहयोग विभाग के जरिए युवाओं को विदेश भेजते हैं- सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि हमने प्रदेश में विदेश सहयोग विभाग बनाया है। इसके जरिए हम युवाओं को विदेश भेजते हैं, उन्हें सुरक्षित गति से भेजते हैं और इसे और आगे बढ़ाने का काम करते हैं.  विदेश सहयोग के जरिए युवाओं को सिर्फ किराया देना पड़ता है और कोई अन्य खर्च नहीं होता। सीएम सैनी ने कहा कि हाल ही में हमने 3 से 4 ग्रुप में युवाओं को भेजा है, इसके लिए आगे की तैयारी भी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज का कोई छात्र विदेश में पढ़ाई करने जाता है तो उसका पासपोर्ट भी कॉलेज के अंदर ही बनता है। इस तरह से कॉलेज में करीब 35000 पासपोर्ट बनाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।