Advertisement
Advertisement
होम / CM Nayab Saini Gave Appointment Letter to 25 newly appointed BDPOs: सीएम नायब सैनी ने 25 नव- नियुक्त BDPO को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- “बिना खर्ची-पर्ची के बने…”

CM Nayab Saini Gave Appointment Letter to 25 newly appointed BDPOs: सीएम नायब सैनी ने 25 नव- नियुक्त BDPO को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- “बिना खर्ची-पर्ची के बने…”

BY: • LAST UPDATED : May 15, 2025
Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini Gave Appointment Letter to 25 newly appointed BDPOs: हरियाणा के ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की पहल करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज 25 नव-नियुक्त खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों (BDPO) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास ‘संत कबीर कुटीर’ में आयोजित किया गया, जहाँ नवनियुक्त अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें न केवल बधाई दी बल्कि उनके कंधों पर विकास की जिम्मेदारी का एहसास भी कराया।

मेरिट के आधार पर हुआ चयन

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इन अधिकारियों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया गया है, जो राज्य सरकार की नई पारदर्शी कार्य संस्कृति का परिचायक है। उन्होंने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार ने ‘पर्ची-खर्ची’ जैसी सिफारिश आधारित प्रणाली को समाप्त कर दिया है और केवल योग्य उम्मीदवारों को ही सरकारी सेवा में स्थान देने का कार्य किया है।

हरियाणा के गांवों को मिलेगा उत्तरदायी नेतृत्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन केवल नियुक्ति पत्र देने का दिन नहीं है, बल्कि यह हरियाणा के गांवों को उत्तरदायी और ऊर्जावान नेतृत्व सौंपने का दिन है। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ न केवल प्रशासनिक अधिकारी होते हैं, बल्कि वे ग्रामीण बदलाव के वाहक भी हैं। ग्रामीण ढांचा सुदृढ़ करने, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने और सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में उनकी अहम भूमिका होती है।

Advertisement

‘विकसित भारत 2047’ में बीडीपीओ की भूमिका

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की पटकथा इन्हीं अधिकारियों के हाथों लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ के रूप में कार्य करते समय वे जनता के पहले संपर्क बिंदु होंगे और उनकी ईमानदारी, संवेदनशीलता एवं कार्यकुशलता सरकार की छवि को मजबूत करेगी।

जनसेवा को बनाएं अपना धर्म

मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को नसीहत दी कि वे अपने पद को जनसेवा का माध्यम बनाएं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई आमजन आपके पास आए, तो उसकी बात को पूरी गंभीरता और धैर्य से सुनें तथा समस्या का त्वरित समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को गांव के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और सच्चे मन से ईमानदारीपूर्वक कार्य करना चाहिए।