Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini on Job Vacancy in Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को करनाल में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जेल विभाग को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया और इसके साथ ही जेल विभाग को आधुनिक, संवेदनशील और पुनर्वास-उन्मुख बनाने की दिशा में नई पहल की शुरुआत की।
1300 जेल वार्डरों की भर्ती जल्द
CM ने कहा कि राज्य सरकार न्यायिक और सुधारात्मक प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए जेल विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाएगी। इस क्रम में लगभग 1300 जेल वार्डरों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्तियों को भी प्राथमिकता से भरा जाएगा ताकि जेलों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा सकें।
करनाल में आधुनिक प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन
मुख्यमंत्री सैनी ने करनाल में 6.5 एकड़ में फैली और 3.29 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया। इस अकादमी में नव-नियुक्त कर्मचारियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण और वर्तमान कर्मचारियों को पुनश्चर्या (Refresher) पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीक, मानवाधिकारों की समझ और कैदी सुधार के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी शामिल किया जाएगा।
300 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी तीन नई जेलें
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश से तीन नई जेलों का निर्माण किया जाएगा। इन जेलों का उद्देश्य सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि पुनर्वास और सुधार के नए अवसर प्रदान करना होगा। राज्य सरकार की समग्र सुधार सोच को दर्शाते हुए, सीएम ने बताया कि करनाल जिला जेल परिसर में एक गौशाला की भी स्थापना की जाएगी। यह पहल न केवल जेल परिसर में सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में सहायक होगी, बल्कि कैदियों को गौसेवा और स्वावलंबन से जोड़ने में भी मददगार साबित होगी।
जेल विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जेल कैदियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कैदियों की रचनात्मकता और कौशल को सराहा, और कहा कि इस तरह के प्रयासों से कैदियों को समाज में फिर से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।
जेल मंत्री और अन्य गणमान्य उपस्थित
इस कार्यक्रम में जेल एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भी संबोधन दिया और मुख्यमंत्री की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। मौके पर गृह सचिव सुमिता मिश्रा, विधायक जगमोहन आनंद, योगेंद्र राणा, भगवान दास कबीरपंथी, सुनील सांगवान, मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, निर्मला बैरागी, चेयरपर्सन मेघा भंडारी और पार्षद संकल्प भंडारी सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी जेलें केवल सजा का स्थान नहीं, बल्कि बदलाव, पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का केंद्र बनें यही हमारा उद्देश्य है।