Inkhabar Haryana, CM Nayab Saini: हरियाणा में निकाय चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस्माईलाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में भी परचम लहराएगी और प्रदेश में “ट्रिपल इंजन” की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात की। सांसद नवीन जिंदल भी मंच पर मौजूद रहे और भाजपा प्रत्याशी मेघा बंसल के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
सीएम सैनी ने युवाओं को भी बड़े अवसर देने की बात कही। उन्होंने वादा किया कि आने वाले पांच वर्षों में सरकार 2 लाख सरकारी नौकरियां देने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, उसे पूरा करने में विश्वास रखती है और इसका प्रमाण बीते कार्यकाल में लिया गया हर फैसला है।
विकास की गारंटी हमारी – सीएम नायब सैनी
मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस्माईलाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मेघा बंसल को जिताने का मतलब विकास की गारंटी लेना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता भाजपा को समर्थन देती है, तो क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
100 दिनों में लिए कई बड़े फैसले
मुख्यमंत्री सैनी ने भाजपा सरकार के बीते 100 दिनों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि –
मरीजों के लिए राहत: डायलिसिस कराने वाले मरीजों के लिए सरकार ने निशुल्क डायलिसिस सेवा शुरू की है, जिससे हजारों मरीजों को फायदा हो रहा है।
किसानों के लिए सौगात: पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का बड़ा निर्णय लिया गया है, जिससे वे अपनी जमीन के वास्तविक स्वामी बन सकेंगे।
फसलों की खरीद: सरकार ने सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।
सांसद नवीन जिंदल ने भी की समर्थन की अपील
इस जनसभा में कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल भी शामिल हुए। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी मेघा बंसल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा को जिताने से ही इस्माईलाबाद में विकास संभव होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां आम जनता के हित में हैं, और इस चुनाव में पार्टी की जीत से क्षेत्र को और अधिक विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा।