Inkhabar Haryana, HPSC PGT Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्नातकोत्तर अध्यापक (PGT) भर्ती 2024 के तहत हरियाणा और मेवात कैडर के लिए अर्थशास्त्र और मेवात कैडर के लिए हिंदी विषय के पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं।
परिणाम की घोषणा
HPSC ने विज्ञापन संख्या 21/2024 के तहत अर्थशास्त्र विषय के लिए परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा 19 जनवरी 2025 को हुई थी। योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार/मौखिक परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से चुना गया है। आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं, विज्ञापन संख्या 25/2024 के तहत मेवात कैडर के लिए हिंदी विषय में पीजीटी पदों के लिए अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम 23 जुलाई 2024 को तैयार किया गया था। उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आयोग का आश्वासन
HPSC ने भरोसा दिलाया है कि परीक्षा के परिणाम पूरी सावधानी से तैयार किए गए हैं। हालांकि, यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसे सुधारने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा।
हाईकोर्ट में मामला लंबित
कुछ उम्मीदवारों के परिणाम उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित हैं। इनमें आवेदन संख्या 19876/2024, 19682/2024, 19888/2024, 20611/2024, 21356/2024 और 21416/2024 शामिल हैं। न्यायालय द्वारा इस पर फैसला आने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन सुविधा
अगर किसी उम्मीदवार को अपने आवेदन, परिणाम या अन्य किसी जानकारी से संबंधित सहायता की जरूरत हो, तो वह कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 1800-180-0431 पर कॉल कर सकता है या
[email protected] पर ईमेल भेज सकता है।