हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस संबंध में अहम बयान जारी करते हुए अभ्यर्थियों को सतर्क और जिम्मेदार बनने की सलाह दी है। आयोग को यह जानकारी मिली है कि कई गैर चयनित लेकिन उत्तीर्ण DSC और OSC वर्ग के अभ्यर्थी पोर्टल पर गलत दस्तावेज, विशेषकर शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Education Certificate), अपलोड कर रहे हैं, जो कि आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए मान्य नहीं है।
आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ गैरचयनित उत्तीर्ण DSC और OSC अभ्यर्थी आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर EDUCATION CERTIFICATE अपलोड कर रहे हैं, जो कि भर्ती में आरक्षण हेतु मान्य नहीं होता, अतः आप सभी अभ्यर्थी अपना DSC और OSC RESERVATION CERTIFICATE ही अपलोड करें। pic.twitter.com/g04qelkSJL
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) May 19, 2025
Advertisement
हरियाणा सरकार और HSSC ने इस बार ग्रुप D भर्ती में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए DSC वर्ग के लिए 605 पद तथा OSC वर्ग के लिए 604 पद आरक्षित किए हैं। इसके अतिरिक्त बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस, पीएच, ईएसपी, ईएसएम जैसे अन्य वर्गों के लिए भी आरक्षण की स्पष्ट व्यवस्था की गई है।
आयोग ने साफ-साफ कहा है कि जो अभ्यर्थी आरक्षण का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले अपने सही और वैध आरक्षण प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। यह चेतावनी उन अभ्यर्थियों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है जो लापरवाही के चलते या जानकारी के अभाव में गलत दस्तावेज जमा कर रहे हैं। यह न केवल उनके अवसर को प्रभावित कर सकता है, बल्कि भविष्य में भर्ती प्रक्रिया में उनकी पात्रता को भी बाधित कर सकता है।