Advertisement
Advertisement
होम / Himmat Singh on HSSC Group D recruitment: हरियाणा ग्रुप D भर्ती में आरक्षण प्रमाण पत्र को लेकर HSSC चेयरमैन का बड़ा अलर्ट, अभ्यर्थियों से की विशेष अपील

Himmat Singh on HSSC Group D recruitment: हरियाणा ग्रुप D भर्ती में आरक्षण प्रमाण पत्र को लेकर HSSC चेयरमैन का बड़ा अलर्ट, अभ्यर्थियों से की विशेष अपील

BY: • LAST UPDATED : May 20, 2025
Inkhabar Haryana, Himmat Singh on HSSC Group D recruitment: हरियाणा में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हजारों युवाओं के लिए ग्रुप D भर्ती प्रक्रिया एक सुनहरा अवसर बनकर आई है। इस भर्ती प्रक्रिया में पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) के अभ्यर्थियों को अलग-अलग आरक्षण का लाभ प्रदान किया गया है। लेकिन जैसे-जैसे यह प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कुछ गंभीर अनियमितताएं भी सामने आने लगी हैं।

आयोग ने दी ये अहम जानकारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस संबंध में अहम बयान जारी करते हुए अभ्यर्थियों को सतर्क और जिम्मेदार बनने की सलाह दी है। आयोग को यह जानकारी मिली है कि कई गैर चयनित लेकिन उत्तीर्ण DSC और OSC वर्ग के अभ्यर्थी पोर्टल पर गलत दस्तावेज, विशेषकर शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Education Certificate), अपलोड कर रहे हैं, जो कि आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए मान्य नहीं है।

चेयरमैन का स्पष्ट संदेश

सोशल मीडिया के माध्यम से जारी अपने संदेश में चेयरमैन ने कहा कि DSC और OSC वर्ग के अभ्यर्थी Education Certificate की बजाय वैध आरक्षण प्रमाण पत्र (Reservation Certificate) ही पोर्टल पर अपलोड करें। केवल वही प्रमाण पत्र मान्य होंगे जो आरक्षण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार जारी किए गए हैं।

 

पहली बार आरक्षण में किया गया यह बदलाव

हरियाणा सरकार और HSSC ने इस बार ग्रुप D भर्ती में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए DSC वर्ग के लिए 605 पद तथा OSC वर्ग के लिए 604 पद आरक्षित किए हैं। इसके अतिरिक्त बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस, पीएच, ईएसपी, ईएसएम जैसे अन्य वर्गों के लिए भी आरक्षण की स्पष्ट व्यवस्था की गई है।

आयोग की अपील

आयोग ने साफ-साफ कहा है कि जो अभ्यर्थी आरक्षण का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले अपने सही और वैध आरक्षण प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। यह चेतावनी उन अभ्यर्थियों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण है जो लापरवाही के चलते या जानकारी के अभाव में गलत दस्तावेज जमा कर रहे हैं। यह न केवल उनके अवसर को प्रभावित कर सकता है, बल्कि भविष्य में भर्ती प्रक्रिया में उनकी पात्रता को भी बाधित कर सकता है।

Ajay Chautala Submitted Memorandum to Governor: हरियाणा में जल संकट और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर जेजेपी का सख्त रुख, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन