Advertisement
Advertisement
होम / Karnal News: सिपाही से हवलदार पदोन्नति के लिए 372 पुलिसकर्मियों ने दिया मॉक टेस्ट

Karnal News: सिपाही से हवलदार पदोन्नति के लिए 372 पुलिसकर्मियों ने दिया मॉक टेस्ट

BY: • LAST UPDATED : March 23, 2025
Inkhabar Haryana, Karnal News: हरियाणा पुलिस में सिपाही से हवलदार पद पर पदोन्नति के लिए बी-1 परीक्षा अनिवार्य होती है। इस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए शनिवार को करनाल मंडल के तीन जिलों—पानीपत, करनाल और कैथल—के 372 पुलिसकर्मियों का समालखा स्थित पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन मॉक टेस्ट का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को परीक्षा प्रक्रिया से अवगत कराना और उनकी तैयारी को परखना था।

मॉक टेस्ट का आयोजन

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर करनाल रेंज के पुलिसकर्मियों की बी-1 परीक्षा के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी की अध्यक्षता करनाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप यादव आईपीएस कर रहे हैं। कमेटी में करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया आईपीएस और यमुनानगर एएसपी सृष्टि गुप्ता आईपीएस को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

इस विशेष कमेटी की देखरेख में सिपाहियों को पदोन्नति से संबंधित नियमों की गहराई से जानकारी देने के लिए यह मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। करनाल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया आईपीएस और एएसपी सृष्टि गुप्ता आईपीएस की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न हुई।

Advertisement

बी-1 परीक्षा की प्रक्रिया

करनाल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही से हवलदार पद की पदोन्नति के लिए कुछ निर्धारित नियम हैं। जिन पुलिस सिपाहियों की सेवा अवधि पांच वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका सेवा रिकॉर्ड उत्कृष्ट है, उन्हें मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

इस प्रक्रिया की पहली सीढ़ी बी-1 परीक्षा होती है, जो हर वर्ष सभी जिलों में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा से पहले एक मॉक टेस्ट आयोजित किया जाता है, ताकि सिपाही परीक्षा प्रक्रिया को समझ सकें और अंतिम परीक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बच सकें।