Inkhabar Haryana, Ice Facial: वैलेंटाइन डे नजदीक है और हर कोई चाहता है कि इस खास दिन पर उनका चेहरा दमकता और फ्रेश दिखे। अगर आप भी अपनी त्वचा को नैचुरल तरीके से ग्लोइंग और जवां बनाना चाहते हैं, तो आइस फेशियल (Ice Facial) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक आसान और प्रभावी स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जिसे आप घर पर ही कर सकते हैं। आइस फेशियल न सिर्फ त्वचा को तरोताजा करता है, बल्कि कई अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं, आइस फेशियल करने का सही तरीका और इसके अद्भुत फायदे।
क्या होता है आइस फेशियल?
आइस फेशियल एक प्राकृतिक स्किन केयर प्रक्रिया है, जिसमें चेहरे पर बर्फ के टुकड़ों को हल्के हाथों से लगाया जाता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा में इंस्टेंट फ्रेशनेस और ग्लो आता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो बिना महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट के घर पर ही चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं।
आइस फेशियल के फायदे
- स्किन को देता है इंस्टेंट ग्लो- जब आप चेहरे पर बर्फ लगाते हैं, तो त्वचा की ऊपरी सतह पर रक्त संचार तेज हो जाता है। इससे त्वचा में नेचुरल चमक आती है और चेहरा हेल्दी दिखता है।
- पफीनेस और सूजन कम करता है- अगर सुबह उठने के बाद आपके चेहरे पर सूजन या पफीनेस नजर आती है, तो आइस फेशियल इसे तुरंत कम करने में मदद करता है। बर्फ त्वचा की रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है, जिससे सूजन घट जाती है।
- पोर्स को टाइट करता है- गर्म मौसम और प्रदूषण के कारण त्वचा के पोर्स बड़े हो सकते हैं, जिससे उनमें गंदगी जमा हो जाती है। आइस फेशियल करने से पोर्स छोटे होते हैं, जिससे स्किन स्मूद और टाइट दिखती है।
- डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को करता है कम- आंखों के नीचे की थकान और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी आइस फेशियल मददगार है। नियमित रूप से करने से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियां देर से पड़ती हैं।
- पिंपल्स और ऑयली स्किन को करता है कंट्रोल- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है और बार-बार पिंपल्स होते हैं, तो आइस फेशियल एक नेचुरल ट्रीटमेंट है। यह त्वचा के तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है और मुंहासों की समस्या को कम करता है।
कैसे करें आइस फेशियल?
आइस फेशियल करने के लिए सही तरीका अपनाना बेहद जरूरी है, ताकि त्वचा को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे।
आइस फेशियल करने का सही तरीका
- सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें।
- एक साफ सूती कपड़े या मुलायम कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटें।
- हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए चेहरे पर 3 से 5 मिनट तक मसाज करें।
- ज्यादा देर तक बर्फ न लगाएं, क्योंकि इससे त्वचा पर जलन हो सकती है।
- आइस फेशियल के बाद त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
किन लोगों को आइस फेशियल करने से बचना चाहिए?
- जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील (Sensitive Skin) है, वे आइस फेशियल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
- अगर चेहरे पर किसी तरह का कट या घाव है, तो बर्फ लगाने से जलन हो सकती है।
- सर्दी-जुकाम या साइनस की समस्या होने पर आइस फेशियल करने से बचें।