Advertisement
Advertisement
होम / OPS Tricolor March: 8 सितंबर ओपीएस संकल्प तिरंगा मार्च में शामिल होंगे हजारों कर्मचारी, पुरानी पैंशन बहाल की मांग

OPS Tricolor March: 8 सितंबर ओपीएस संकल्प तिरंगा मार्च में शामिल होंगे हजारों कर्मचारी, पुरानी पैंशन बहाल की मांग

BY: • LAST UPDATED : September 7, 2024

OPS Tricolor March: पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल की बैठक जिला प्रधान संदीप टूरण की अध्यक्षता में आइटीआई में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला संयोजक पुष्पाल कंबोज ने किया। बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य धर्मपाल सरोहा विशेष रूप से मोजूद रहे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य ने 8 सितंबर को रोहतक में होने वाले ओपीएस तिरंगा मार्च के बारे में सभी को विस्तार से बताया कि 25 अगस्त अम्बाला एवं 1 सितंबर को हिसार में सफल ओपीएस संकल्प तिरंगा मार्च के बाद अब 8 सिंतबर को रोहतक में होने वाला ओपीएस संकल्प तिरंगा मार्च ऐतिहासिक होगा।

जिला प्रधान और वरिष्ठ उपप्रधान ने कर्मचारियों का किया समर्थन

जिला प्रधान संदीप टूरण एवं जिला वरिष्ठ उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के बूडापे की लाठी पुरानी पैंशन बहाल नही करी है। जिस कारण कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कर्मचारी उनके परिवार एवं रिश्तेदार कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल कराने के लिए एक एक वोट देंगे।

बुढापे की लाठी पुरानी पैंशन बहाल करने का काम

जिला उपप्रधान रामबिलास शर्मा एंव कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि रोहतक में होने वाले ओपीएस संकल्प तिरंगा मार्च में करनाल से हजारों की संख्या में कर्मचारी पहुंच कर इसे सफल बनाएंगे और कर्मचारी वोट फोर ओपीएस की मुहिम चलाकर उस राजनीतिक दल को सत्तासीन करने का काम करेंगे, जो कर्मचारियों के बुढापे की लाठी पुरानी पैंशन बहाल करने का काम करेगा।

Advertisement

बैठक में महासचिव सहित अन्य कर्मचारी रहे शामिल

बैठक में महासचिव प्रदीप सिंहमार, सुबास चंद्र, घरोंडा से संजीव कुमार, निलोखेडी ब्लाक प्रधान नरेश कुमार एवं डाक्टर रमेश भूरा हसला प्रधान, निसिंग ब्लाक सचिव रामनिवास असंध ब्लाक प्रधान संजय शर्मा, वीनोद कुमार, ललित, सतबीर सिंह, मनजीत, अमित, धर्मपाल सिंह, मनीष कुमार, सतीश कुमार, सुनील राणा आदि उपस्थित रहे। सभी ने अपने हल्के से हजारों कर्मचारियों के सीएम आवास घेराव में भाग लेने का आश्वासन दिया।

Haryana Weather: हरियाणा में मानसून सक्रिय, आज भी हो सकती हैं झमाझम बारिश