होम / Pollution Free Water: जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ‘सुनो नहरों की पुकार मिशन’ के जरिये डॉ सरोजनी नांदल का आवाहन

Pollution Free Water: जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ‘सुनो नहरों की पुकार मिशन’ के जरिये डॉ सरोजनी नांदल का आवाहन

• LAST UPDATED : September 7, 2024

Pollution Free Water: प्रकृति के सबसे बड़े वरदान जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, जल ही जीवन है, इसे किसी भी प्रकार से प्रदूषित नहीं करना चाहिए साथ ही इसे अगली पीढ़ियों के लिए बचाने को भी हमें आगे आना चाहिए l यह कहना है महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ सरोजिनी नांदल का l

सुनो नहरों की पुकार मिशन का हिस्सा बने सब

डॉ नांदल सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों से मिलकर जल प्रदूषण ना करने के प्रति लोगों को जागरुक कर रही थी l मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर् सिंह, महा सचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा,वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, करण सिंह अहलावत, रघुवेंदर मलिक, डॉ संतलाल बुधवार ,निर्मल पन्नू व् ईश्वर दलाल ने उनका स्वागत किया l

लोगो में जागरूकता जगाए

डॉ सरोजनी नांदल ने कहा कि पानी को प्रदूषण मुक्त रखना वर्तमान व आगामी पीढ़ी को जीवन दान देने जैसा है, उन्होंने कहा कि यह मिशन इस प्रकार कार्य कर रहा है जैसे सीमा पर एक जवान देश की रक्षा करता है l पानी को बचाना भी देश के सेवा करने के समान है l लगातार पानी प्रदूषण होता रहा तो वह समय दूर नहीं होगा जब पानी के लिए लड़ाइयां होगी l अतः समय रहते हम सभी को सचेत हो जाना चाहिए ,इसके लिए हमें स्कूल के बच्चों को, कॉलेज में व आम जन के बीच में जाकर जागरूकता अभियान चलाकर इस पेयजल दायनी नहरों को बचाना होगा l

जल को प्रदूषित होने से बचाए

सरोजनी ने मिशन के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि मैं इस मिशन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करूंगी साथ ही परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करुंगी कि वह भी प्रकृति से जुड़े संसाधनों में अपनी रुचि को बढ़ाएंगे l उन्होंने आमजन से भी अपील की अगर अपने बच्चों का भविष्य चाहते हैं तो उन्हें समय रहते इस जल को प्रदूषित होने से बचना होगा l

मिशन को जल स्वच्छता के लिए हुए 3 साल पुरे

मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह ने टीम का परिचय करवाते हुए बताया कि मिशन को जल स्वच्छता के लिए लगातार कार्य करते हुए 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं l इस दौरान उन्हें मिशन का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित भी किया गया l इस अवसर पर मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ जसमेर सिंह महासचिव मुकेश नैनकवाल, सह सचिव अजय हुड्डा, वरिष्ठ सदस्य डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, साहब सिंह धामड,रणबीर मलिक,करण सिंह अहलावत, राघवेंद्र मलिक, डॉ संतलाल बुधवार, निर्मल पन्नू, मास्टर पवन,मीनू सिंह, साहिल नांदल, जतिन मलिक, कृष्णा, आशीष, आदित्य आदि उपस्थित रहे l

Politics News: डॉ. बिजेंद्र सिंह अहलावत बने पंजाब और हरियाणा बार काउंसिल के नए चेयरमैन

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox