Advertisement
Advertisement
होम / Abhay Chautala on Punjab Route: हरियाणा को पानी ना मिलने पर इनलो नेता अभय चौटाला ने उठाई आवाज, पंजाब को दे दी ये बड़ी चेतावनी

Abhay Chautala on Punjab Route: हरियाणा को पानी ना मिलने पर इनलो नेता अभय चौटाला ने उठाई आवाज, पंजाब को दे दी ये बड़ी चेतावनी

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2025
Inkhabar Haryana, Abhay Chautala on Punjab Route: हरियाणा में पानी की गंभीर समस्या को लेकर आज चंडीगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने एक अहम प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने बताया कि इनेलो का एक डेलीगेशन राज्यपाल से मिला और हरियाणा में उत्पन्न जल संकट को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया।

कई इलाकों में पानी की भीषण किल्लत- अभय

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के कई इलाकों में पानी की भीषण किल्लत हो गई है, खासकर पंजाब द्वारा पानी की आपूर्ति रोके जाने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हमारा हक़ का पानी रोक दिया है, जिससे ना सिर्फ़ पीने के पानी की कमी हो गई है, बल्कि सिंचाई और पशुओं के लिए भी पानी की भारी किल्लत हो गई है। इनेलो प्रमुख ने बताया कि 5, 6 और 7 मई को पार्टी ने जिला स्तर पर प्रदर्शन किए थे और डिप्टी कमिश्नर्स को ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन 13 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार की तरफ़ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पंजाब सरका को दी ये बड़ी चेतावनी

आज चंडीगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि अगर पंजाब सरकार ने जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की, तो इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। अभय चौटाला ने चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने जिस तरह पुलिस बल तैनात कर हरियाणा के किसानों और डेलीगेशन को पंजाब में प्रवेश करने से रोका, अब इनेलो कार्यकर्ता भी मोर्चा संभालेंगे। जब तक हरियाणा को उसका हक़ का पानी नहीं मिलेगा, हम पंजाब की ओर जाने वाले रास्ते रोकने का काम करेंगे।

Advertisement